Followers

Saturday, 22 October 2016

K3 00149 मंज़िल (goal)Manzil

ज़माना है बड़ा बेदर्द ,छोड़ दे तू इसका साथ।
अकेला ही बढ़ा जा तू मंजिल की ओर,
कौन है जो रोक दे मंजिल को पाने से तेरा हाथ।

भलाई तू करेगा मगर ,औरों से भलाई की आशा न कर।
ज़माने में कुछ तूने किया या कोई तेरे लिए करता है
उसकी परवाह न कर।

मंज़िल तुझे मिल जाएगी राहों पे चल के,
पाना तू अपना मुकाम दूसरों से बढ़ के।

दीप जलाना मोहब्बत के तू औरों के लिए,
भूल जाना जफ़ा के जख्म जो लोगों ने तुझे हैं दिए।
         10 jan 1990
English meaning..

Leave the world aside it's not up to you
Thou alone be increased towards the goal
Who can prevent from getting your goal
Do good for others but don't hope for tha same
What you have done good to others, don't expect
You will achieve the goal when you move
Achieve your goal above others
Burn candles of love for other
forget about  the people's misdeed  you.


No comments: