2122 2122 2122
काफिया अल Qafia al
रदीफ : गई है Radeef Gai Hai
आते ही उनके शमा ये जल गई है।
शाम देखो रात में ये ढल गई है।
पास आए मुस्कुरा के हैं वो देखो।
लगता है के दाल मेरी गल गई है।
बात मेरी बन गई है जबसे उनसे।
तब से दुनिया देखकर ये जल गई है
बहुत संभल कर हैं हिलाते वो कमर को
बचते बचते ही देखो खा वो बल गई है।
10.16am 17 dec 2020
Aate hee unake shama ye jal gaee hai.
Sham dekho raat mein ye dhal gaee hai.
Paas aae muskura ke hain vo dekho.
Lagta hai ke daal meree gal gaee hai.
2122 2122 2122
Baat meree ban gaee hai jabase unse.
Tab se duniya dekhakar ye jal gaee hai
Bahut sambhal kar hain hilaate vo kamar ko
Bchate bchate hee dekho kha vah bal gaee hai.
(English Meaning)
As soon as he comes, it lightens everywhere .
Look at the evening, it has changed in the night.
Look at the smile that has come near.
I feel like ,now its ok with them.
The matter has become solved, since.
People envy me since then
Shake the waist carefully while walking
She has become strong,but still cant escape injury shaking waist.
3 comments:
मुझे तो यह गजल/ कविता बहुत अच्छी लगी, बहुत पसंद आई, इसमें ताजगी भी है।
इसका सिकुएन्से भी बहुत उत्तम है।
हीरे की कीमत तो जौहरी ही जानता है।
मैडम आप अपने क्षेत्र की छोटी बड़ी म्यूजिक कम्पनियों से संपर्क करें। उससे आपका कृतित्व अधिक लोगों तक पहुंचेगा।
आप बहुत भिन्न विषयों पर लिख सकती हैं।
मुझे लगता है कि आप दी हुई सिचुएशन पर भी लिख सकती हैं।
धन्य हो।
थन्यावाद 🙏🙏🙏
यह सब तो किस्मत की भी बातें होती है बहुत से लोग बहुत अच्छा काम करते हैं पर कोई ही है जिसको पहचान मिलती है देखते हैं वक्त क्या दिखाता है ।
आपका मेरे लिए इस तरह सोचने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
Post a Comment