Followers

Thursday, 30 September 2021

1785 ग़ज़ल Ghazal :आया है वसल ए यार का मौसम

 2122 1212 22

Qafia Aar,काफिया आर

Radeef : Ka Mausam, रदीफ़ - का मौसम

क्या हसीं है ये प्यार का मौसम।

आया है वसल ए यार का मौसम ।


बैठे थे इंतजार में जिसके ।

आया उसके दीदार का मौसम ।


जो रहे  गम की रात में तन्हा।

आ गया उनके प्यार का मौसम ।


आया महबूब सामने मेरे ।

हट गया अब निगार का मौसम ।( निगार- मूर्ति)


छट गई है खिजा जो छाई थी ।

आ गया है बहार का मौसम ।


आ गए हैं चुनाव के दिन अब ।

लीडरों के शिकार का मौसम।

3.1430 September 2021

Wednesday, 29 September 2021

1784 ग़ज़ल : Ghazal : जीतकर ही हमें दिखाना है( Jeetakar hee hamen dikhaana hai )The battle of love will win.

 2122 1212 22

Qafia Aana,काफिया आना

Radeef Hai, रदीफ़ है


जो मोहब्बत का ये तराना है ।

तो हमें संग गुनगुनाना है ।


कोई आए न बीच दोनों के।

प्यार ऐसा हमें निभाना है ।


फूल ही फूल हों जहां सारे ।

ऐसा इक गुलसितां सजाना है।


जीत जाएंगे प्यार की बाजी़।

चाहे दुश्मन बना ज़माना है ।


चाहे दुश्मन बने जमाना ये।

 प्यार से ही गले लगाना है ।


कांटे लाखों बिछे हो राहों में ।

जीतकर ही हमें दिखाना है ।


प्यार ही प्यार हो जहां पर बस 

ऐसा इक आशियां बनाना है ।


बन सका अगर न आशियां कोई ।

एक दूजे फा दिल ठिकाना है।

11.19am 29 September 2021

Jo mohabbat ka ye taraana hai .

To hamen sang gunagunaana hai .


Koee aae na beech donon ke.

Pyaar aisa hamen nibhaana hai .


Phool hi phool hon jahaan saare .

Aisa ik gulasitaan sajaana hai.


Jeet jaenge pyaar kee baajee.

Chaahe dushman bana zamaana hai .


Chaahe dushman bane jamaana ye.

 Pyaar se hee gale lagaana hai .


Kaante laakhon bichhe ho raahon mein .

Jeetakar hee hamen dikhaana hai .


Pyaar hee pyaar ko jahaan par bas 

Aisa ik aashiyaan banaana hai .


Ban saka agar na aashiyaan koee .

Ek dooje pha dil thikaana hai.

(English meaning)


Which is this thread of love.

So we have to sing along.

No one comes between the two.

Love is what we have to do.

Flowers n flowers all are.

We have to decorate such a world.

The battle of love will win.

Whether this world is enemy.

Whether this world become an enemy.

We hug themwith love.

Millions of thorns are laid in the path.

We have to show by winning.

where love is only all around.

We have to build such shelters.

 if there were no shelters.

We will live in each other's heart.,

Tuesday, 28 September 2021

1783 महात्मा गाँधी जी (Bapu Mahatma Gandhi)

सीधा-साधा लिबास पहन ,ले लाठी हाथ में।

दिखती थी अहिंसा जिसकी हर इक बात में ।

अहिंसा से किया  था फिर देश को आजाद।

है कौन ऐसा देश में अब, जिसमें हो यह बात ।

 

इक चरखे से ही आजादी देगा देश को दिला।

अंग्रेज जानते थे भारत को ऐसा नेता है मिला ।

झुके नहीं कभी जो और न की कभी फरियाद।

है कौन ऐसा देश में अब, जिसमें हो यह बात ।


रुके नहीं झुके नहीं, करते रहे थे काम ।

बापू तुझे भारत के जन जन का  है प्रणाम  ।

पथ अहिंसा का छोड़ा नहीं, थे कैसे भी हालात।

है कौन ऐसा देश में अब, जिसमें हो यह बात ।


श्रद्धा सुमन अर्पण जिसे अहिंसा से था प्यार ।

जान वारने को उसपे, था हर भारती तैयार।

गाँधी की ही बदौलत आज देश है आबाद ।

 है कौन ऐसा देश में अब, जिसमें हो यह बात ।


3.22pm 27 September 2021

दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल


Seedha-saadha libaas pahan ,le laathee haath mein.

Dikhatee thee ahinsa jisakee har ik baat mein .

Ahinsa se kiya tha phir desh ko aajaad.

Hai kaun aisa desh mein ab, jisamen ho yah baat .


Ik charakhe se hee, aajaadee dega desh ko dila.

Angrej jaanate the, bhaarat ko, aisa neta hai mila .

Juke nahin kabhee jo aur na kee kabhee phariyaad.

Hai kaun aisa desh mein ab, jisamen ho yah baat . 


Ruke nahin jhuke nahin, karate rahe the kaam .

Baapoo tujhe ,bhaarat ke jan jan ka  hai pranaam  .

Path ahinsa ka chhoda nahin, the kaise bhee haalaat.

Hai kaun aisa desh mein ab, jisamen ho yah baat .


Shraddha suman arpan jise ahinsa se tha pyaar .

Jaan vaarane ko usape, tha har bhaaratee taiyaar.

Gaandhee kee hee badaulat aaj desh hai aabaad .

Hai kaun aisa desh mein ab, jisamen ho yah baat .

 (English meaning)

Wear a simple dress, take a stick in his hand.

There was non-violence which was seen in everything.

He did it with non-violence and then the country was liberated.

Who is in  a country now, in which this thing is there?


With only one spinning wheel, will give freedom to the country.

The British knew that India has got such a leader.

Never bow down and never complain.

Who is in a country now, in which this thing is there?


Didn't stop, didn't give up, kept working.

Bapu,  the people of India salute you.

The path of non-violence was not abandoned, whatever the circumstances were.

Who is in a country now, in which this thing is there?


We give tribute to, who was in love with non-violence.

Every Indian was ready to sacrifice for him.

Today the country is flourishing only because of Gandhi.

Who is in a country now, in which this thing is there?


Monday, 27 September 2021

1782 चल पड़ूं मैं किसी लंबी उड़ान पे

जी चाहता है चल पड़ूं मैं किसी लंबी उड़ान पे।

सब रह जाए पीछे और मैं चलूं आगे शान से।

उड़ती विचरती तितलियों को देखूं सुहाने वन में।

बैठ जाऊं कहीं जंगल में ,बड़े आराम से ।

प्रकृति की गोद मिले ,और धीमा सा संगीत हो।

पड़ रहे हों तन मन को सुख देते सुर कान में। 

कल कल नदियां फिर सुनाई कोई संगीत नया।

 यात्रा  हो ऐसी ,जो चलती रहे अविराम ये।

जाने कैसी भाग दौड़ लगी है हमको आज के माहौल में ।

काश प्रकृति से जुड़कर देखूं, जीवन यात्रा की शाम ये।

2.42pm 27 September 2021


Sunday, 26 September 2021

1781 Geet गीत : तू पास आ मेरे सनम, मेरा तो कुछ ख्याल कर (Tu paas aa mere sanam, mera to kuchh khyaal kar .)Come, my dear, take care of me too.

 1212 1212 1212 1212

धुन: वो शाम कुछ अजीब थी ये शाम भी अजीब है।

       वो कल भी पास पास थी वह आज भी करीब है।


तू पास आ मेरे सनम, मेरा तो कुछ ख्याल कर ।

सुना तू अपने दिल की और,तू भी कोई सवाल कर।

1.)

युं ही नहीं गुजारनी, है जिंदगी मलाल में।

 गुजारनी खुशी से है, ये तो हर एक हाल में ।

मैं सोचता हूं कब वो पास आके बैठेगी मेरे।

सजाए जो भी सपने हैं, हो जाएगे मेरे पूरे।

आ पास आ मेरे सनम, मेरा भी कुछ ख्याल कर ।

सुना तू अपने दिल की और,तू भी कोई सवाल कर।


2.) 

खुशी खुशी तेरे लिए, मैं फूल चुन के लाऊंगा।

 तेरे हसीं लबों पे मैं, तराने भी सजाऊंगा ।

तुझे खुशी में देखने खड़ा हूं सामने तेरे ।

मैं अपनी हर खुशी लुटा दूं पास आ ज़रा मेरे।

तू पास आ मेरे सनम, मेरा तो कुछ ख्याल कर ।

सुना तू अपने दिल की और,तू भी कोई सवाल कर।

9.21am 26 September 2021

Dhun :woh Shaam kuch Ajeeb thi ye Shaam bhi Ajeeb Hai

           Woh kal bhi paas pass thi vah aaj bhi Kareeb hai

Tu paas aa mere sanam, mera to kuchh khyaal kar .

Suna too apane dil kee aur,too bhee koee savaal kar.


Yun hi nahin gujaaranee, hai jindagee malaal mein.

Gujaaranee khushee se hai, ye to har ek haal mein .

Main sochata hoon kab vo paas aake baithegee mere.

Sajae jo bhee sapane hain, ho jaege mere poore.

Aa paas aa mere sanam, mera bhee kuchh khyaal kar .

Suna too apane dil kee aur,too bhee koee savaal kar.

1212 1212 1212 1212

Khushee khushee tere lie, main phool chun ke laoonga.

Tere haseen labon pe main, taraane bhee sajaoonga .

Tujhe khushee mein dekhane khada hoon saamane tere .

Main apanee har khushee luta doon paas aa zara mere.

Tu paas aa mere sanam, mera to kuchh khyaal kar .

Suna too apane dil kee aur,too bhee koee savaal kar.

(English meaning)

You come near me, my dear, take care of me.

Listen to your heart and ask any question.


Don't just spend , life  in regret.

In every situation, spend it happily

I wonder when you will come and sit near me.

Whatever dreams you have, will be fulfilled.

Come, my dear, take care of me too.

Listen to your heart and ask any question.

1212 1212 1212 1212

Happily for you, I will pick flowers and bring them.

 On your laughing lips, I will also decorate the sweet song.

I am standing in front of you to see you in happiness.

Let me spend all my happiness, come near me.

Come, my dear, take care of me too.

Listen to your heart and ask any question.

Saturday, 25 September 2021

1780 Ghazal ग़ज़ल : काश तू बाती मैं दिया होता

 2122 1212 22


Qafia iya , काफि़या इया

Radeef Hota, रदीफ़ होता


काश तू बाती मैं दिया होता ।

एक दूजे का दिल लिया होता ।


मर ही जाता जो तेरे बिन मैं।

एक पल को भी जिया होता ।


गिरने देता न मैं कभी तुझको ।

हाथ  मुझको अगर दिया होता ।


फासले दरमियां न होते जो ।

घूंट गम का न फिर पिया होता ।


"गीत" का हाल तुम समझ जाते   ।

प्यार तुमने भी जो किया होता।

5.12pm 25 September 2021


Kaash too baatee main diya hota .

Ek dooje ka dil liya hota .

Mar hee jaata jo tere bin main.

Ek pal ko bhee jiya hota .

Girne deta na main kabhee tujhako .

Haath  mujhako agar diya hota .

Phaasale daramiyaan na hote jo .

Ghoont gam ka na phir piya hota .

tum samajh jaate haal mera agar .

Pyaar tumane bhee jo kiya hota.


(English Meaning)

I wish I had given you the heart.

Would have taken each other's heart.

I would have died without you.

Would have lived even for a moment.

I would never let you fall.

If you had given me your hand.

There were no gaps.

Would not have drunk a sip of sadness .

If you understand my condition.

If you would also have done Love 

Friday, 24 September 2021

1779 ग़ज़ल : वादा करके कभी नहीं आते (Vaada karke kabhee nahin aate)They promise and never come.

 2122 1212 22

Qafia  Aar ,काफि़या आर 

Radeef Hai ,रदीफ़ है


इक तरफ यार यार करते हैं ।

दूसरे दिल पे वार करते हैं ।


आंसुओं की नहीं फ़िक्र उनको ,

और कहते हैं प्यार करते हैं ।


वादा करके कभी नहीं आते ।

इस तरह बेकरार करते हैं।


कब वो समझेंगे प्यार का मतलब ।

हम यहां इंतजार करते हैं ।


सपने जितने सजाए थे घर के ।

उनको वो खार जा़र करते हैं ।


उनको चाहा सजाना फूलों से ।

वो हमें तार-तार करते हैं।

2.10pm 22 Sept 2021

Ik taraph yaar yaar karate hain .

Doosare dil pe vaar karate hain .

Aansuon ki nahin fikr unko ,

Aur kehte hain pyaar karte hain .

Vaada karke kabhee nahin aate .

Is tarah bekaraar karte hain.

Kab vo samajhenge pyaar ka matalab .

Ham yahaan intajaar karte hain .

Sapane jitne sajae the ghar ke .

Unako vo khaar zaar karte hain .

Unako chaaha sjaana phoolon se .

Vo hamen taar-taar karte hain.

(English meaning)

Dude on one side.

On ther side hit the heart.

They don't care about the tears,

And say love me.

They promise and never come.

Waiting like this.

When will they understand the meaning of love?

We wait here.

The  dream was to decorate the house .

They destroy it..

Want to decorate them with flowers.

They destroy it.

Thursday, 23 September 2021

1778 दोहा छंद (हिंदी)


 *दोहा छंद* 


हिंदी है तो भाव हैं, हिंदी है तो गीत ।

हिंदी मेंरे मन बसी, हिंदी ही मनमीत ।


हिंदी से ही सोच है, हिंदी से संगीत।

हिंदी से ही प्यार है ,हिंदी से ही प्रीत।


 *रचनाकार* 

संगीता शर्मा कुंद्रा, चंडीगढ़

Wednesday, 22 September 2021

1777 मंगल पाण्डेय (पांडे) प्रथम स्वाधीनता संग्राम के भारतीय स्वतंत्रता सेनानी Mangal Panday


 प्रथम स्वाधीनता संग्राम के मंगल पाण्डेय थे भारतीय स्वतंत्रता सेनानी ।

जिसने अंग्रेजो को भारत से दूर भगाने की थी ठानी।


ईस्ट इंडिया कंपनी की 34वीं बंगाल इंफेन्ट्री के थे वो सिपाही ।

अंग्रेजी शासन ने उन्हें करार कर  दिया था बागी।


आजादी की लड़ाई के नायक मानते थे उनको हिंदुस्तानी।

मना किया जब गाय की चर्बी  लेस कारतूस को खोलने से अंग्रेजों ने दे दी फांसी।


मंगल पांडे ने विद्रोह की ऐसी चिंगारी लगाई ।

एक माह के भीतर ही छावनी में धनसिंह गुर्जर के नेतृत्व में बगावत उठ आई।


देखते ही देखते आग पूरे उत्तर भारत में फैल गई ।

शासन करना अब मुश्किल है बहुत, अंग्रेजों को भी बात समझ में आ गई।


ऐसे थे मंगल पांडे भारत के वीर जवान ।

जिनके आगे नतमस्तक है सारा हिंदुस्तान।

*संगीता शर्मा कुंद्रा ,चंडीगढ़*

3.11pm 22 september 2021

Pratham svaadheenata sangraam ke mangal paandey the bhaarateey svatantrata senaanee .

Jisane angrejo ko bhaarat se door bhagaane kee thee thaanee.


East India company ki 34vi bangal imphantri ke the vo sipaahi .


Angrejee shaasan ne unhen karaar kar  diya tha baagee.


Aajaadee kee ladaee ke naayak maanate the unako hindustaanee.

Mna kiya jab gaay kee charbee  kaaratoomiles ko kholane se angrejon ne de dee phaansee.


Mangal Paandy ne vidroh kee aisee chingaaree lagaee .

Ek maah ke bheetar hee chhaavanee mein dhanasinh gurjar ke netrtv mein bagaavat uth aaee.


Dekhate hee dekhate aag poore uttar bhaarat mein phail gaee .

Shaasan karana ab mushkil hai bahut, angrejon ko bhee baat samajh mein aa gaee.


Aise the mangal paande bhaarat ke veer javaan .

Jinke aage natamastak hai saara hindustaan.


(English meaning)

Mangal Pandey was an Indian freedom fighter of the first freedom struggle.

Who was determined to drive the British away from India.


He was a soldier of the 34th Bengal Infantry of the East India Company.

The British rule had labeled him a rebel.


Hindustani considered him the hero of the freedom struggle.

When he denied  opening the cartridges having cow fat British hanged him


Mangal Pandey ignited such a spark of rebellion.

Within a month, a rebellion broke out in the cantonment under the leadership of Dhansingh Gurjar.

Soon the fire spread all over North India.

 The British also understood the matter that it is very difficult to rule now,.


Such was Mangal Pandey, the brave jawan of India.

The whole of India bows before whom.

Tuesday, 21 September 2021

Q1776 ग़ज़ल Ghazal : शुक्र है नौकरी का (Shukr hai naukari k)Thanks to the job

 1222 1222 1222 1222

काफिया आती Qafia Aati

रदीफ़ है Radeef Hai

मुझे हर पल सनम तेरी, बहुत ही याद आती है।

मुझे फिर याद ये तेरी, बड़ा तड़पा के जाती है ।


कभी दिल खोलता है जब, दबी यादों के अफसाने ।

कभी धड़कन मेरे दिल को, तेरे किस्से सुनाती है ।


जो चाहूं मैं कि तनहाई, बने साथी मेरा अब तो ।

तुम्हारी याद फिर आकर, मुझे नश्तर चुभाती है ।


जो चाहूं दूर मैं रहना, तेरी यादों के साये से।

हवा हर बात आकर के, मुझे हरदम बताती है ।

1222 1222 1222 1222

है अच्छा नौकरी का जो, लगाकर काम में मुझको।

 बसी हैं,जेहन में जो भी,  तेरी यादें भगाती है।

2.35 pm 21 September 2021

Mujhe har pal sanam teree, bahut hee yaad aatee hai.

Mujhe phir yaad ye teree, bada tadapa ke jaatee hai .

Kabhee dil kholata hai jab, dabee yaadon ke aphasaane .

Kabhee dhadakan mere dil ko, tere kisse sunaatee hai .

Jo chaahoon main ki tanahaee, bane saathee mera ab to .

Tumhaaree yaad phir aakar, mujhe nashtar chubhaatee hai .

Jo chaahoon door main rahana, teree yaadon ke saaye se.

Hava har baat aakar ke, mujhe haradam bataatee hai .

Shukr hai naukari ka jo, lagaakar kaam mein mujhako.

Jehan mein jo basee mere, teree yaaden bhagaatee hai.

2.35 pm 21 saiptaimbair 2021

Eevery moment I miss you very much dear. 

Your rememberance gives me great agony.

When heart opens,  buried memories.

Heart beat tells tales to my heart.

Whenever I want  loneliness, memories become my partner.

The memory of you comes again, it stings me with a candle.

Whenever I want to stay away from the shadow of your memories.

The wind comes and tells me everything.

Thanks to the job, by putting me in the work,

Whatever memories resides in my mind drive away.

2.35 pm 21 September 2021

Monday, 20 September 2021

1775 ग़ज़ल एक वही है मां का जाया बस (Ik vahee hai maan ka jaaya bas)Is he only one , who born from the mother

 2122 1212 22

काफि़या आया

रदीरफ़ बस

जब कभी है ख्याल आया बस ।

उसने समझा हमें पराया बस ।


प्यार करते हैं वो भी हमसे पर ।

उसने इतना ही है बताया बस ।


दूर हो जाए हम निगाहों से ।

रास्ता है यही सुझाया बस ।


हम तड़पते हैं याद करके जो ।

और मिलन हो नहीं है पाया बस ।


फेंके ऊपर से हैं गए हम तो।

एक वही है मां का जाया बस।

12.16pm 17 September 2021

Jab kabhee hai khyaal aaya bas .

Usane samajha hamen paraaya bas .


pyaar karate hain vo  bhi hamase par .

Usane itana hee hai bataaya bas .


Dur ho jae ham nigaahon se .

Raasta hai yahee sujhaaya bas .


Ham tadapte hain yaad karake jo .

Aur milan ho nahin hai paaya bas .


Phenke upar se hain gae  ham to.

Ik vahee hai maan ka jaaya bas.


(English meaning)

Whenever it comes to mind.

He understood that we were just alien.

He loves us too.

That's all he told.

Let us be out of sight.

This is the only way suggested.

We yearn by remembering .

And meeting has not happened.

We are thrown from above.

The only one is he who born from the mother.

Sunday, 19 September 2021

1774 ग़ज़ल : Ghazal :कहीं भी कश्ती को फिर तो ,नहीं मिलता किनारा है‌

 1222 1222 1222 1222

धुन: भरी दुनिया में आखिर दिल को समझाने कहां जाएं

काफि़या आरा

रदीफ़ है


न जाने इन हवाओं ने किया अब क्या इशारा है ।

उमड़ती सी घटाओं ने,सनम तुझको पुकारा है ।


न जाने बोलते हैं क्या ये बादल घोर गर्जन से।

न जीना इन फिजाओं में हमें अब तो गवारा है ।


हवाएं जोर से चलती, बरस जातें है बादल जब।

कहीं भी कश्ती को फिर तो ,नहीं मिलता किनारा है‌।


कभी तूने न जाना दिल ,मेरा कितना तुझे चाहे।

कि देखा जब से तुझको है,हुआ ये तो तुम्हारा है ।


ये दुनिया हो गई दुश्मन तमन्ना की तेरी जबसे। 

कहीं भी अब नहीं मुझको किसी का भी सहारा है ।


तेरे बिन मिल रही हमको है तनहाई व रुसवाई ।

तू मिल जाए अगर मुझको, तो हर लम्हा हमारा है ।


कि आके मिल जा अब तो तू, खड़े हैं तेरी राहों में ।

बिना तेरे कहां मेरा घड़ी भर भी गुजारा है।


4.05pm 16 Sept 2021

Friday, 17 September 2021

1773 Ghazal ग़ज़ल : आएं करीब कैसे ,बताते रहे थे वो

 Dhun:Itni haseen itni Jawan Raat kya Karen

धुन:इतनी हसीन इतनी जवां रात क्या करें

221 2121 1221 212

काफि़या आते

रदीफ़  रहे थे वो

करते हैं हमसे प्यार छुपाते रहे थे वो।

ऐसी ही हरकतों से सताते रहे थे वो।


बढ़ती गई थी प्यार में दोनों के दूरियां ।

फिर भी किसी तरह से निभाते रहे थे वो।


तोड़ा नहीं किया हुआ,वादा कभी कोई।

थे दूर फिर भी हाथ मिलाते रहे थे वो।


होते रहे थे शिकवे गिले प्यार में मगर ।

रूठे कभी जो हम तो मनाते रहे थे वो।


जब बढ़ रहे थे फासले दोनों के प्यार में।

आएं करीब कैसे ,बताते रहे थे वो।


छुप छुपके प्यार को था छुपाया कई दफा।

 फिर भी कभी-कभी तो जताते रहे थे वो।


सुलझेगी कैसे बात जो उलझी हुई अभी

आए थे जब मुकाम सुझाते रहे थे वो।

4.24pm 15 September 2021

1772 ग़ज़ल हर किसी पर ,तो फिर छतें होतीं

 2122 1212 22

जो अगर उसकी रहमतें होतीं।

जिंदगी में तो राहतें होती।


प्यार होता तुम्हे अगर मुझसे ।

आज अपनी तो कुर्बतें होतीं।


कर लिया एतबार जो होता ।

तो न तुमको यह ज़हमतें होती ।

 

होती इंसानियत जो दुनिया में ।

तो कहां फिर ये नफरतें होती ।


खेल बारुद का न अगर होता ।

आज जो हैं न हालतें होती ।


हो जो इंसानियत कहां फिर ये

एक दूजे पे तोहमतें होतीं।


काम करता जो आदमी अपना ।

फिर न ऐसी ये आदतें होतीं।


बढ़ती आबादी रोक लेते जो।

हर किसी पर ,तो फिर छतें होतीं। 

13.16pm 14 Sept 2021

Thursday, 16 September 2021

1771 ग़ज़ल गीत: यह क्या राज है जो समझ में न आए

 122 122 122 122

धुन : तेरे प्यार का आसरा चाहता हूं ।

        वफा कर रहा हूं वफा चाहता हूं।

Qafia Aaya  काफि़या आया

Radeef usi ne रदीफ़  उसी ने

है अब पास हमको बिठाया उसी ने ।

था कल तो तमाशा बनाया उसी ने।


न खुद जो चले थे उसूलों पे अपने ।

मुझे पाठ भी था पढ़ाया उसी ने ।


यह क्या राज है जो समझ में न आए ।

बताया उसी ने छुपाया उसी ने ।


बड़ा माना था जिसने मुझको हमेशा।

था नजरों से सबकी गिराया उसी ने।


चले आए थे छोड़ महफिल को हम तो ।

था महफिल में हमको  बुलाया उसी ने ।


न जो दे सका दाद महफिल में मुझको ।

था मुझको गले फिर लगाया उसी ने ।

11.41am 14 Sept 2021

Wednesday, 15 September 2021

1770 ग़ज़ल गीत : मुझे झाड़ पर था चढ़ाया उसी ने ।

 धुन : तेरे प्यार का आसरा चाहता हूं 

        वफा कर रहा हूं वफा चाहता हूं

Qafia  Aaya काफि़या आया

Radeef Usi ne रदीफ़  उसी ने

122 122 122 122

है नींदो से मुझको जगाया उसी ने ।

है दिन-रात मुझको सताया उसी ने ।


बुलाते थे जो प्यार से पास अपने ।

दगा देके मुझ को भगाया उसी ने ।


दिखाता था जो प्यार करता है मुझसे 

है मुझको हमेशा , डराया उसी ने ।


किया जिसने मुझको जमाने में रुसवा ।

मुझे झाड़ पर था चढ़ाया उसी ने ।


चले आए थे तोड़कर दिल जो मेरा ।

बड़ी मिन्नतों से मनाया उसी ने ।


चढ़ाकर नशा प्यार का मुझको अपना ।

तमाशा मेरा फिर बनाया उसी ने ।

11.41am 14 Sept 2021

Tuesday, 14 September 2021

1769 ग़ज़ल : था वो आजाद सा परिंदा

 2122 1212 22

Qafia ओ

लिख हैं डाले पन्ने कई अब तो ।

भेज ही बस नहीं सका इनको ।


जब कभी हो दिमाग जाता है सुन्न।

दिल मुलाकात, सोचता कब हो।


है अजीबो-गरीब धड़कन ये।

जो नहीं सुनती है यहां सब को ।


था वो आजाद सा परिंदा जो।

नोंच डाला था जिसने खुद पर को।

12.13pm 13 September 2021

Monday, 13 September 2021

1768 जय श्री गणेश

 गणेश जी की मैं करूं अराधना

पूर्ण हो जाए जातक की साधना।

करें जो साधना बुद्धि हो जागृत।

बचे हैं मन उसका  होने से भ्रमित।

भगवान मंगल मूर्ति हैं सुखदायक ।

गणेश पूजा होती है फलदायक।

 रिद्धि सिद्धि से घर है भर जाता ।

गणेश जी हैं शुभ फल के दाता।

आओ मोदक का भोग हम लगाएं।

पाके दर्शन मन तृप्त हो जाए।

10.48pm 12 September 2021

Sunday, 12 September 2021

1767 ग़ज़ल : प्यार तुमने भी,जो किया होता

 2122 1212 22

Qafia ia  काफिया इया

Radeef hota रदीफ़ होता


प्यार तुमने भी,जो किया होता ।

दर्द सीने में ,,जो लिया होता।


 करते हमसे न बेरुखी तुम फिर।

 घूंट जो अश्को गम पिया होता।


प्यार मिलता अगर तुम्हारा तो ।

यूं न घुट घुट मैं जिया होता ।


जानते प्यार की जो तुम कीमत ।

तो न गम तुमने फिर दिया होता।

4.28pm 10 September 2021


Saturday, 11 September 2021

1766 ग़ज़ल : जान बन के जो दिल में रहते हैं

 2122 1212 22

काफि़या हते Qafia hte

रदीफ़ हैं Radeef hain


जान बन के जो दिल में रहते हैं ।

वो कहां अपना मुझको कहते हैं ।


याद उनकी में हम तड़पते हैं  ।

आंख से आंसू भी तो बहते हैं ।


बढ़ती रहती है दिल की धड़कन ये।

 दर्द दिल  का भी हम तो सहते हैं ।


देखते हैं उन्हें ख्वाबों में ।

बाद में वो ख्वाब ढहते हैं।

4.01pm  10 September 2021

Friday, 10 September 2021

1765 गीत : पास पा के अब तुझे, जिंदगी बहार है

 212 1212 212 1212

धुन : झूमती चली हवा याद आ गया कोई


पास पा के अब तुझे, जिंदगी बहार है ।

जानता है तू कि तू, मेरा पहला प्यार है।


मिलने की जो रात है, अब वो कितनी पास है ।

तुझको देखूं पास से, बस यही तो आस है ।

आ गया है वो समां जिसका इंतजार है ।

पास पा के अब तुझे, जिंदगी बहार है ।


तेरी जो थी याद वो बन गई सवाल थी।

 मिल गया जवाब जब, वो घड़ी कमाल थी।

इक जवाब मिलने से मिल गया करार है ।

पास पा के अब तुझे, जिंदगी बहार है ।


तेरे बिन ये ज़िंदगी, कैसे मैं बिताऊंगा ।

तू मिला न मुझको तो, मैं तो मर ही जाऊंगा ।

जिंदगी में बस तेरे होने से खुमार है।

पास पा के अब तुझे, जिंदगी बहार है ।

2.51pm 10 September 2021

Thursday, 9 September 2021

1764 ग़ज़ल : सोच कर तू जरा अपनी हर चाल रख।

 212 212 212 212

धुन: आपकी याद आती रही रात भर

काफिया आल

रदीफ़ रख

सोच कर तू जरा अपनी हर चाल रख।

इस तरह जिंदगी अपनी खुशहाल रख ।


जिंदगी में तेरी मोड़ आए कई ,

राह पर तू कदम देख संभाल रख ।


कोई कीमत नहीं आदमी की यहां ।

इस जमाने में खुद को न कंगाल रख ।


जो हो पैसा तो तेरी सुनेंगे सभी ,

हो न पैसा अगर तो कोई ढाल रख ।


मत उलझ बेवजह तू किसी से यहां ।

दूर खुद से सदा जी का जंजाल रख ।


प्यार को तू दिखा जितना जल्दी बने ।

हो लड़ाई अगर उसको तू टाल रख।


फसता कोई नहीं आजकल जाल में ।

चाहे कितना भी तू डालकर जाल रख।


 हो गया जो था होना ,जो इस साल में ।

आगे करना है जो ,अगले ही साल रख।

1.24pm 9 September 2021

Wednesday, 8 September 2021

1763 :गीत : जान गुस्सा ये तेरा, तू बता ठीक है क्या

 धुन : चाँद आहें भरेगा

        फूल दिल थाम लेंगे

        हुस्न की बात चली तो

        सब तेरा नाम लेंगे 


212 2122

जान गुस्सा ये तेरा,

तू बता ठीक है क्या।

बात करना यूँ तेरा,

हमसे यूँ ठीक है क्या।


रुख पे गुस्सा वहां है ,

दिल धड़कता यहाँ है।

तेरे बिन कुछ नहीं हम ,

तुझसे ही ये जहां है ।

दूर तेरा हो जाना , तू बता ठीक है क्या।



प्यार करना वो तेरा ,

हम पे मरना वो तेरा।

वो तेरा पास आना ,

उस पे खुशबू का घेरा ।

भूल जाना वो बातें, तू बता ठीक है क्या ।



आओ तुम पास मेरे ,

डालूं बाहों के घेरे ।

पास पाके तुझे हों,

दूर गम के अंधेरे ।

पास तेरा न आना, तू बता ठीक है क्या।

12.06pm 8 September 2021

Monday, 6 September 2021

1762 गीत गज़ल : सब ले गया मुनाफा जो बनता गरीब है

 221 2121 1221 212

धुन: इतनी हसीन इतनी जवां रात क्या करें।

      जागे हैं कुछ अजीब से जज़बात क्या करें।

काफिया ईब

रदीफ है

बनता है हर कोई तो यहां पर हबीब है।

 पर प्यार की कदर नहीं किस्सा अजीब है।


मुश्किल से मिलता है कोई तो प्यार करने को।

 क्यों प्यार करने वालों की दुनिया रकीब है।

221 2121 1221 212

जो मर गये वो प्यार में तो हो गए अमर।

जो मिल गए तो उनका ये अपना नसीब है।


कोई नहीं है जानता दुनिया में प्यार को ।

रहता है चाहे कोई भी, कितना करीब है।


धड़कन बड़ी है प्यार में तेरे तो इस कदर।

मैं हूं तेरा मरीज तू मेरा तबीब (चिकित्सक)है।


मेरे लिए दो लफ्ज़ न निकले जुबान से ।

आया बड़ा जो बनता तू उसका खतीब है ।

            (किसी की तरफ से बोलने वाला )

दर-दर की ठोकरें खा रहे जो अमीर हैं ।

है प्यार जिसके पास नहीं वो गरीब है।


कुछ भी नहीं मिला जो असल में गरीब था।

सब ले गया मुनाफा जो बनता गरीब  है।

12.48pm 6September 2021

1761 विधाता छंद (शिक्षक)

1222 1222 1222 1222

जहां देखो सदा शिक्षक, जलाते ज्ञान का दीपक ।

नहीं कोई बिना उनके, हमारे मान का दीपक।

करें सब मान शिक्षक का, यहाँ कोई नहीं वैसा ।

यही चाहत सभी की हो, जले यह शान का दीपक।

4.40pm 5September2021

Sunday, 5 September 2021

1760 ग़ज़ल : दिल में उसके गुबार है तो है।

 2122 1212 22

काफिया आर

रदीफ़ है तो है


क्या करें ,उनसे प्यार है तो है ।

और ये दिल बेकरार है तो है।


चाहे उसने दिया है धोखा पर ।

वो मेरा पहला प्यार है तो है।


चाहे आँखें दिखाता रहता है

वो मेरा सच्चा यार है तो है


आँसुओं की झड़ी लगी अंदर।

पर जो बाहर बहार है तो है।


बनता है ऊपर से वो बड़ा मीठा।

दिल में उसके गुबार है तो है।

10.14am 5 September 2021 

Friday, 3 September 2021

1759 गीत :हुई जब से मोहब्बत है ,मिला मुझको किनारा है

 1222 1222 1222 1222

धुन: किसी पत्थर की मूरत से मोहब्बत का इरादा है 


हुई जब से मोहब्बत है ,मिला मुझको किनारा है ।

कोई तनहाई में छेड़े, न मुझको अब गवारा है ।


सनम तेरी ही यादों में, गुजरते रात और ये दिन ।

हुआ है काटना अब तो ,कोई भी पल तुम्हारे बिन ।

तू अब इतना समझ ले बस, मुझे तेरा सहारा है ।

हुई जब से मोहब्बत है ,मिला मुझको किनारा है ।


बता अब हाल इस दिल का, तुझे कैसे बताऊं मैं।

नहीं कोई बिना तेरे, जिसे जाकर सुनाऊं मैं।

तेरी जो याद तड़पाती ,उसे कैसे हटाऊं मैं।

बता कैसे तेरी यादें ,धुएं में अब उडाऊं मैं।

तेरे बिन अब तो दुनिया में ,कहां मेरा गुजारा है ।

हुई जब से मोहब्बत है ,मिला मुझको किनारा है ।


बदल दुनिया गई मेरी, दिखा है जब से तू मुझको‌।

तेरे बिन चाह अब कोई, दुनिया की नहीं मुझको ।

समझ ले क्या मेरा अब तो, सनम तुझको इशारा है।

हुई जब से मोहब्बत है ,मिला मुझको किनारा है ।

कोई तनहाई में छेड़े, न मुझको अब गवारा है ।

12.49.pm 3 September 2021

1758 गीत : किसी को जो तुम प्यार करने लगो

धुन:  कोई जब तुम्हारा ह्रदय तोड़ दे।

        तड़पता हुआ जब कोई छोड़ दे।

 122 122 122 12

किसी को जो तुम प्यार करने लगो।

किसी पर कभी तुम जो मरने लगो।

2212 2122 12

मुझको न तुम भूल जाना सनम 

122 122 122 122 122 12

मैं आशिक तेरा हूं, तेरा ही रहूंगा ,सदा के लिए ।

किसी को जो तुम प्यार करने लगो..

1.

122 122 122 12(4)

बहुत प्यार मैंने था तुझको किया।

ये माना कि मैं तेरे काबिल न था ।

 न हो जो सके, एक दूजे के हम ,

मगर प्यार तुझको भी कम तो न था ।

2212 2122 12 (3)

फिर से कभी आना चाहो जो तुम ।

अपना बनाना जो चाहोगे तुम ।

मुझको न तुम भूल जाना सनम ।

122 122 122 122 122 12

मैं हमदम तेरा हूं, तेरा ही रहूंगा, सदा के लिए।

2.

कोई तोड़ जाए जो दिल को अगर,

कभी याद मेरी सताए अगर।

जो तस्वीर ख्वाबों में आए सनम,

मुझे भूल जाना न तुम ओ सनम ।


आना चले तुम मेरे पास तब।

बीती हुई बातों को छोड़ कर।

मुझको न तुम भूल जाना सनम ।

ये दिल तो तेरा है, तेरा ही रहेगा, सदा के लिए।


कभी जिंदगी धोखा दे जाए तो ।

बढ़ाना कदम तुम मेरी ओर को।

तेरे लिए मैं तो सब छोड़ दूं ।

यह वादा है साथ तेरे चलूं।


कदमों को अपने बढ़ाओगे जो ।

मेरे कदम संग पाओगे तो।

मुझको न तुम भूल जाना सनम ।

तेरा हमसफर हूं, तेरा ही रहूंगा ,सदा के लिए।

3.02pm 1 September 2021

Thursday, 2 September 2021

1757 ग़ज़ल :गीत : हमें कितनी मोहब्बत है

 धुन: भरी दुनिया में आखिर दिल को समझाने कहाँ जाएं।

       मोहब्बत हो गई जिनको, वो दीवाने कहाँ जाएं।

1222 1222 1222 1222

हमें तुम प्यार से देखो , कहां इतनी भी फुर्सत है ।

जो देखोगे तो जानोगे, हमें कितनी मोहब्बत है ।


नज़र जो पड़ती है तुझ पर ,नशे में हम तो खो जाते।

निगाहें जाम उल्फत का ,नशेमन तेरी सूरत है ।


तुझे पाने की हर दिल को ,तमन्ना घेरे रहती है ।

हो जिसके पास तुम दिलबर ,उसी के पास दौलत है।


नहीं हम हैं अकेले ही ,तेरे इक चाहने वाले।

ये दुनिया तेरे पीछे है,यही तो इक मुसीबत है ।


के धड़कन बढ़ गई अब तो, न हमको होश है बाकी ।

कोई तो आके अब  पूछे ,सनम कैसी तबीयत है।

1 pm 1 September 2021

Wednesday, 1 September 2021

1756 गीत : बिन तेरे बिन तेरे ये जिंदगी तो सूनी सूनी शाम है


2122 2122 2122 212 (2)

2122 212 (4)

2122 2122 2122 212 (1)

बिन तेरे ये जिंदगी तो सूनी सूनी शाम है ।

तेरे आने से ही बस ये  जिंदगी गुलफाम है।


सुन ज़रा दिल का मेरे,

 तुझको यह पैगाम है ।

तुझसे ही शुरुआत है,

 तुझपे ही अंजाम है ।

तू जो मेरे साथ है तो जिंदगी ईनाम है ।

 बिन तेरे ये जिंदगी तो सूनी सूनी शाम है ।

तेरे आने से ही बस ये  जिंदगी गुलफाम है।


बिन तेरे ढलती हुई ,

शाम ये बर्बाद है।

 तू जो शामिल है तभी ,

जिंदगी आबाद है ।

तेरे बिन सीने में मेरे मच रहा कोहराम है ।

बिन तेरे ये जिंदगी तो सूनी सूनी शाम है ।

तेरे आने से ही बस ये  जिंदगी गुलफाम है।


तेरे दिन कोई नहीं ,

कर सका में काम को।

मिट गई है जिंदगी ,

हाथ ले कि जाम को ।

नाम होगा साथ तेरे, वरना ये गुमनाम है ।


बिन तेरे ये जिंदगी तो सूनी सूनी शाम है ।

तेरे आने से ही बस ये  जिंदगी गुलफाम है।


आओ बैठो पास में ,

तोड़ दो तनहाई को ।

राग छेड़े प्यार का ,

कह दो ये पुरवाई को ।

तुम मिले तो जिंदगी को ,मिल गया आयाम है।


 बिन तेरे ये जिंदगी तो सूनी सूनी शाम है ।

तेरे आने से ही बस ये  जिंदगी गुलफाम है।

9.52am 01 September 2021

 धुन :

आपकी नजरों ने समझा ,प्यार की काबिल मुझे ।

दिल की धड़कन ठहर जा, मिल गई मंजिल मुझे ।

जी हमें मंजूर है,

आपका यह फैसला ।

कह रही है हर नजर ,

बंदा परवर शुक्रिया ।