Followers

Thursday, 2 January 2020

1148 बेगाने बेगाने होते हैं

बहुत मुश्किल है खुद का काँटा निकालना ।
अगर ,कोई हमसफ़र हो तो आसानी रहती है।

कट जाते हैं रास्ते एक दूजे के संग ,
और सफर की डगर भी सुहानी लगती है।

काँटो का भी फिर, दर्द नहीं होता ,
मरहम लगाने वाले जो साथ होते हैं।

सफर की डगर फिर अनजानी नहीं लगती ,
मंजिल की राह भी जैसे पहचानी पहचानी होती है।

यही तो फर्क होता है अपनों और बेगानों का ।
बेगाने बेगाने होते हैं, अपनों की बात ही कुछ और होती है।
3.55pm 2 Jan 2020 Thursday

No comments: