Followers

Monday, 12 January 2026

3351 मेरा देश महान


Punjabi version 2271

 मेरा देश मेरा मान।

इस पर मेरा सब कुर्बान।

करता मैं इसका गुणगान।

मेरा देश, मेरा मान।


कोई आँख रखे न इस पर।

जो रखे, कर दें संहार।

देश की रक्षा करते मेरे,

देश के गबरू वीर जवान।

मेरा देश, मेरा मान।


इसकी प्रगति बढ़ती जाए।

कोई इसको रोक न पाए।

हर स्तर पर आगे ही आगे,

बढ़ती जाए इसकी शान।

मेरा देश, मेरा मान।


ज़रूरत पड़े तो जान मैं वारूँ।

इसकी बगिया सदा निखारूँ।

आओ मिल-जुलकर सब कहें,

मेरा देश है महान।

मेरा देश, मेरा मान।

12.20pm 12 Jan 2026

No comments: