Punjabi version 2271
मेरा देश मेरा मान।
इस पर मेरा सब कुर्बान।
करता मैं इसका गुणगान।
मेरा देश, मेरा मान।
कोई आँख रखे न इस पर।
जो रखे, कर दें संहार।
देश की रक्षा करते मेरे,
देश के गबरू वीर जवान।
मेरा देश, मेरा मान।
इसकी प्रगति बढ़ती जाए।
कोई इसको रोक न पाए।
हर स्तर पर आगे ही आगे,
बढ़ती जाए इसकी शान।
मेरा देश, मेरा मान।
ज़रूरत पड़े तो जान मैं वारूँ।
इसकी बगिया सदा निखारूँ।
आओ मिल-जुलकर सब कहें,
मेरा देश है महान।
मेरा देश, मेरा मान।
12.20pm 12 Jan 2026

No comments:
Post a Comment