Followers

Monday, 19 January 2026

3358 गाना : तेरे पीछे साजन मैं तो हो गई सोदाई


 याद जब तुझको करूँ, बजती है‌‌ शहनाई।

तड़पा गई मुझको, जो याद तेरी आई। 


आ जा मुड़ के साजना, बातें करेंगे।

सुख-दुख मिल बैठ के साँझे करेंगे।

आ जा मेरे साजन, तुझको देती हूँ दुहाई।


 याद जब तुझ…..............तहनाई।

तड़पा गई मु..............तेरी आई। 


यादों में कटती हैं रातें, नींदें रूठी।

यादें तेरी चैन लेने हैं न देती।

ऐसा कोई पल नहीं, जब याद तेरी न आई।

याद जब तुझ..............ती है‌‌ शहनाई।

तड़पा गई मुझको,............. तेरी आई। 



देखकर के चाँद, काटी रातें सारी।

हँसती न ये, आँसू बहते आँखें हारी।

आ जा साजन, जाता मुझको क्यूँ सताई।

याद जब तुझको .......... है‌‌ शहनाई।

तड़पा गई मुझको, ............री आई। 


ਕਿੱਥੇ ਬੈਠਾ ਦੱਸ ਤੂੰ ਮਜ਼ਾ ਪਿਆ ਕਰਦਾ।

ਖੌਰੇ ਮੈਨੂੰ ਕਦੀ ਤੂੰ ਯਾਦ ਵੀ ਹੈ ਕਰਦਾ।

ਤੇਰੇ ਪਿਛੇ ਚੰਨਾ ਮੈਂ ਤਾਂ ਹੋ ਗੀ ਹਾਂ ਸ਼ੁਦਾਈ।

बैठा कहांँ तू, और कहाँ मज़े है करता।

क्या कभी तू याद मुझको भी है करता।

तेरे पीछे साजन मैं तो हो गई सोदाई।।

याद जब तु......…..बजती है‌‌ शहनाई।

तड़पा गई मु.......…..….... तेरी आई। 

 1.40pm 19 jan 2026

No comments: