1222 1222 1222 1222
क़ाफ़िया आना
रदीफ़ है बड़ा मुश्किल
है करना प्यार तो आसां निभाना है बड़ा मुश्किल।
लगी जो चोट दिल पर वो दिखाना है बड़ा मुश्किल।
है करना प्यार दिलबर से बड़ा आसान पर उनको।
हुई जिससे मोहब्बत है बताना है बड़ा मुश्किल।
उन्हें है क्या पता जीते हैं हम बस देख कर उनको।
बताएं कैसे उनसे दूर जाना है बड़ा मुश्किल।
हुए जो दूर उनसे इक दफ़ा फिर क्या बताएं हम।
बिछड़ के दोनों का फिर पास आना है बड़ा मुश्किल।
करो कुछ तो यत्न के पास रह जाएं सदा हम तुम।
बिछड़ के दर्द ए तन्हाई उठाना है बड़ा मुश्किल।
नज़र में आ गया जो प्यार अपना इस ज़माने के।
नज़र से 'गीत' दुनिया की बचाना है बड़ा मुश्किल।
8.07pm 8 जन 2024
No comments:
Post a Comment