2122 1122 1122 112
प्यार करने को तुझे मैं हूं मजबूर बड़ा।
चाहे कितना भी सनम तुझसे,मैं हूँ दूर भला।
एक दिन तो मैं सनम, तुझको तो पा ही लूंँगा।
हाल दिल का मैं सनम तुझको सुना ही दूंगा।
और चाहता हूँ मैं क्या तुझको बता ही दूँगा।
प्यार करने _____ मजबूर बड़ा।
खुल के तू भी तो बता जो भी है चाहत तेरी।
मैं करूंगा उसे पूरी जो है चाहत तेरी।
पूरी करना ही उसे बस होगी चाहत मेरी।
प्यार करने _____ मजबूर बड़ा।
दूरियां आज सही फासले कल कम होंगे।
रास्ते आज अलग, कल मेरे हमदम होंगे।
बीत जाएंगे ये दिन, अपने यूँ संगम होंगे।
प्यार करने _____ मजबूर बड़ा।
7.44pm 3 Jan 2025
2122 1122 1122 112,
मैं बहुत दूर, बहुत दूर, बहुत दूर चला
तेरी दुनिया से ...