जीना है तो जीवन का कुछ लक्ष्य बना लो।
मेहनत कर जीवन के लक्ष्य को पा लो ।
विचारों के प्रभाव को खुद और दूसरों पर बढ़ा लो।
सारी क्रीया शक्तियों को संचालित कर डालो।
खुद को अभागों में नहीं किस्मत वालों में गिन डालो।
खुद पर लगी पाबंदी को हटा लो।
अपनी स्मरण शक्ति बढ़ा लो ।
उत्साह,शक्ति, संतुलन ,समझदारी बढ़ा लो
और कदम मंजिल की और बढ़ा लो ।
परीक्षा अपने चरित्र शक्ति आकांक्षाओं की ले डालो ।
लक्ष्य जो मिल गया तो समझो ,
हर रास्ता तुमने तय कर लिया ।
जो श्रम तुमने किया उसका फल तुम ने पा लिया।
205 24July 1990
मेहनत कर जीवन के लक्ष्य को पा लो ।
विचारों के प्रभाव को खुद और दूसरों पर बढ़ा लो।
सारी क्रीया शक्तियों को संचालित कर डालो।
खुद को अभागों में नहीं किस्मत वालों में गिन डालो।
खुद पर लगी पाबंदी को हटा लो।
अपनी स्मरण शक्ति बढ़ा लो ।
उत्साह,शक्ति, संतुलन ,समझदारी बढ़ा लो
और कदम मंजिल की और बढ़ा लो ।
परीक्षा अपने चरित्र शक्ति आकांक्षाओं की ले डालो ।
लक्ष्य जो मिल गया तो समझो ,
हर रास्ता तुमने तय कर लिया ।
जो श्रम तुमने किया उसका फल तुम ने पा लिया।
205 24July 1990
No comments:
Post a Comment