सपने तू देख उँचे, कामयाबी के और बढ़ने के ,
मस्तिष्क के विचारों को ऊँचा उठने के लिए लड़ने दे ।
सपनों को साकार करने के लिए संघर्ष कर। ।
चाहता हो सपनों को पूर्ण करना तो कर्म कर ।
मस्तिष्क के विचारों को ऊँचा उठने के लिए लड़ने दे ।
सपनों को साकार करने के लिए संघर्ष कर। ।
चाहता हो सपनों को पूर्ण करना तो कर्म कर ।
पाना चाहता हो सपनों को, तो कर्म कर।
सपने तुझे उत्साह और प्रेरणा देंगे।
मगर उन्हें पूरा करने के लिए श्रम का मूल्य लेंगे ।
अपने आदर्शों को स्थिर कर ,
मंज़िल तय कर जीवन में आगे बढ़ ।
आत्मविशवास को अपने जगा ले ।
सपनों को अपने सार्थक बना ले।
अपनी योग्यता पर विश्वास रख।
अपने कदमों को राहों से विचलित मत कर ।
तू नहीं कर सकता है ऐसा मत सोच ।
मंजिल को पाने के लिए नया रास्ता खोज ।
आशा के निर्माण में बुद्धि लगा दे ।
हर सपना साकार करके दिखा दे।
सपने तुझे उत्साह और प्रेरणा देंगे।
मगर उन्हें पूरा करने के लिए श्रम का मूल्य लेंगे ।
अपने आदर्शों को स्थिर कर ,
मंज़िल तय कर जीवन में आगे बढ़ ।
आत्मविशवास को अपने जगा ले ।
सपनों को अपने सार्थक बना ले।
अपनी योग्यता पर विश्वास रख।
अपने कदमों को राहों से विचलित मत कर ।
तू नहीं कर सकता है ऐसा मत सोच ।
मंजिल को पाने के लिए नया रास्ता खोज ।
आशा के निर्माण में बुद्धि लगा दे ।
हर सपना साकार करके दिखा दे।
जीवन चाहे एक संघर्ष है।
उसे तू उत्कर्ष बना दे।
24 july 1990 202
24 july 1990 202
No comments:
Post a Comment