Followers

Friday, 20 December 2024

2965 ग़ज़ल : प्यार का मौसम आया

 Punjabi version 2968

English version 2978

1222 1222 1222 22

क़ाफ़िया आर

रदीफ़ का मौसम आया

बरस बीता तेरे दीदार का मौसम आया।

खुदा की नयमतों से प्यार का मौसम आया।

भरी तन्हाई थी इस जिंदगी में चारों ओर

सुनो फिर प्यार की तकरार का मौसम आया।

बड़ी थी दूरियां जो दरमियां अब तक अपने।

चलो फिर करने आंखें चार का मौसम आया।

मुहब्बत थी मगर कमसिन कली सी थी तब तुम।

के होने लाल ये रुखसार का मौसम आया।

किया इजहार तुमने जो मोहब्बत का था हमसे ।

हमारी ओर से यलगार का मौसम आया। 

तेरे बिन सूना सूना था जहां मेरा अब तक

तू आई तो भरी अबसार (रंगीनियों, मस्तियों)का मौसम आया।

कमी जो 'गीत' अपनी रह गई थी चाहत में।

सनम अब प्यार की भरमार का मौसम आया।

3.22pm 20 Dec 2024

No comments: