English 2973
Punjabi version 2974
1222 1222 1222 1222
क़ाफ़िया इस
रदीफ़ होती है
सुकून मिलता मुझे कितना तू जब भी पास होती है।
मेरी हर शाम तू हो पास तो ही खास होती है।
कभी तनहाई में जो बैठता हूंँ याद में तेरी ।
तेरी हर याद में मिलने की मुझको आस होती है।
तू मिलकर जब चली जाती है वादा करके मिलने का।
तू क्या जाने मेरी दुनिया तो तब वनवास होती है।
इश्क की आग में जलकर बदन ये सूख जाता है।
पकड़ ले आग जाने कब ये सूखी घास होती है।
मुझे तुम ही बताओ जिंदगी कैसे गुजारें अब।
तेरे बिन जिंदगी ये इक पल की इक मास होती है।
मिलूं चाहे मैं कितनी बार तुमसे 'गीत' मिल मिल के।
अधूरी सी मगर फिर भी तो दिल में प्यास होती है।
1222 1222 1222 1222
4.25pm 27 Dec 2024
No comments:
Post a Comment