Followers

Monday, 12 May 2025

3108 A+ ग़ज़ल सोचो तुम (Motivational)

punjabi version 3109
English version 3110
 
2122 2122 2122 212

क़ाफ़िया ए

रदीफ़ सोचो तुम

सबको ऊपर वाला देता है सहारे, सोचो तुम। 

पार होगी हर डगर पर, इसको पहले सोचो तुम।

जानता हूंँ कुछ नहीं मुझको तो होने दोगे तुम।

उसका कोई क्या बिगाड़े, जिसके बारे सोचो तुम।

ज़िंदगी मिलती है इक बारी, इसे जी कर गुज़ार।

काट ली तुमने बहुत, अब जीना कैसे सोचो तुम।

हाथ ऊपर वाले का, जिस पर रखा रहता सदा।

वह भला कैसे किसी बाज़ी को हारे, सोचो तुम।

खुश रहोगे गर तभी होगी भी खुशियों की बहार। 

होता वो ही ज़िंदगी में, जो भी जैसे सोचो तुम।

सोच जब तूने लिया, पानी हैं अपनी मंज़ि‍लें।

राह जो पकड़ी है कैसे, चलना उसपे सोचो तुम।

सोचना सबसे है पहले, क्या है करना पाने को।

पार मुश्किल रास्ते करने पड़ेंगे सोचो तुम।

'गीत' ने यूंँ ही नहीं पाई‌ हैं अपनी मंज़िलें।

कितने पापड़, इसको पाने को हैं बेले सोचो तुम।

6.12pm 12 May 2025

No comments: