Followers

Thursday, 15 May 2025

3111 A+ ग़ज़ल भूल गया वो

Punjabi version 3113
English version 3112
 
21122 - 21122 

क़ाफ़िया ना

रदीफ़ भूल गया वो

याद था करना, भूल गया वो। 

उसे था मिलना, भूल गया वो। 

वो भी कहांँ अब याद है आता। 

याद में आना, भूल गया वो। 

वादा किया था उसने जो मुझसे। 

उसको निभाना, भूल गया वो।

अपने में ही, अब रहता है वो तो।

मिलना मिलाना, भूल गया वो।

जब से मुहब्बत हुई है उनसे। 

हंँसना हंँसाना, भूल गया वो।

राह भी देखी, दिल भी तड़पा। 

मुझको बताना, भूल गया वो।

प्यार से उसने देखा मुझे पर।

प्यार जताना, भूल गया वो।

'गीत' सभी के गाए थे उसने। 

बस मेरा गाना भूल गया वो।

2.42pm 15 May 2025

इस शहर पर फिल्मी गीत 

एक बहाना बन गया अच्छा।


1 comment:

Anonymous said...

V nice 👍🌹🍫