दोस्तों अगर आपको मेरी यह कविता पढ़कर जरा भी प्रेरणा मिली हो तो कृपया रिमार्क्स में जरूर लिखें ।मुझे बहुत खुशी होगी ,कि मेरा कुछ लिखना सफल हो गया और किसी की जिंदगी बचाने के काम आया।
धन्यवाद बहुत-बहुत प्यार ।
जीवन बहुत मुश्किल से मिला है इसको व्यर्थ न करें ,अगर एक बात समझ नहीं आती तो दूसरी तरफ खुद को मोड लें ,नया कुछ करने की कोशिश करें । हो सकता है जो आप कर रहे हैं वह आपके लिए नहीं बना हो और कुछ बहुत अच्छा आपके इंतजार में हो ।
जिंदगी हसीन है बड़े बडे़ लोगों की जीवनियाँ पढ़ें, जिन्हें पहले कुछ नहीं मिलता बाद में वह बहुत बड़े आदमी बनते हैं, पर इसके लिए जीना बहुत जरूरी है ।आपका लंबा जीना बहुत जरूरी है ।
धन्यवाद
क्यों जि़दगी से हार जाते है लोग,
दे जाते है अपनों को जीवन भर का रोग।
क्यों सह नहीं पाते ज़रा भी बोझ।
क्या इतना कठिन है उठाना ये बोझ।
एक नहीं तो दूसरा रास्ता सही।
आते रहते हैं राहों में मोड़ कई ।
क्यों इनको गिर के संभलना नहीं आता ।
क्यों चलते हुए हौसला है छूट जाता ।
ताकत इनकी दे जाती है इन को धोखा,
और सोचते हैं जिंदगी में अब कुछ नहीं होगा।
ऐसा नहीं है जिंदगी में कि कुछ हो न पाए,
बदल लो रास्ता जब उस रास्ते पे कुछ समझ न आए।
बनाओ साथी अपने नए-नए और ,
सजा लो उनके साथ सपने नए-नए ।
सब दुश्वारियां रह जाएंगी एक तरफ,
खिल जाएंगे जिंदगी के फूल हर तरफ।
उठो फिर आगे बढो़ और हौसला करो ,
जो आएं रास्ते में गम उनसे मत डरो।
नहीं चाहते जो आज की तरह जिंदगी जीना,
तो नये रंग भरने की इसमें कोशिश करो ।
नए रास्ते तलाश करो, नई सोच अपनाओ ,
फिर उन रास्तों पर आगे बढ़ने की कोशिश करो ।
एक ही जिंदगी में जी लो कई जिंदगियाँ,
साँसो की डोर न खत्म करो ।
जो जी रहे हो जिंदगी, पसंद नहीं आ रही हो तो ,
ढंग बदलो जिंदगी का, और राह पकड़ के चलो।
मिल ही जाएंगी मंजिलें आंखिर तुमको ,
जब तक है जिंदगी जीते चलो, जीते चलो, जीते चलो।
6.40pm 26 June 2021