Followers

Friday 2 July 2021

1695 पढ़ाई

आजकल पढ़ाई का ,ढंग बदल गया है। 

देखो आज कल हर चीज का,रंग बदल गया है।


पहले पढ़ाई का मतलब होता था स्कूल जाना।
अब पढ़ाई होती है मतलब इंटरनेट का जमाना ।

खेलते कूदते थे बच्चे जाकर स्कूल।
अब तो बैठे रहते हैं लेकर स्टूल ।

क्या करें जमाना बदल गया है।
आजकल हर चीज का ठिकाना बदल गया है।

(शॉपिंग भी होती थी जाकर बाहर।
अब तो शॉप भी घर के भीतर आ गया है ।

एग्जाम के दिनों का अपना ही डर होता था ।
अब ऑनलाइन ने सब कुछ बदल दिया है ।

कभी-कभी तो पेपर ही नहीं होते ।
नालायक और होशियार का अंतर  टल गया है ।

स्कूल जा रहे हैं टीचर ही बस।
बच्चों के लिए घर ही स्कूल में बदल गया है।

1.12 pm. 02 July 2021 Friday
*संगीता शर्मा  कुंद्रा चंडीगढ़*

111 July

No comments: